पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे में आग लग गई. इंडियन एयरलाइंस की विमान आईसी-409 की लैंडिग के दौरान विमान द्वारा छोड़े गए कार्बन से रनवे के घासों में आग लग गई. यह विमान दिल्ली से चलकर पटना में लैंड कर रही थी.
पिछले 20 दिनों में विमान और हवाईअड़डे से जुड़ी यह तीसरी घटना है. इससे पहले दिल्ली हवाईअड्डे और मुंबई हवाईअड्डे में भी हवाईजहाज को लेकर घटनाएं हो चुकी हैं.