scorecardresearch
 

36 घंटे में PAK ने LoC पर तीसरी बार तोड़ा सीजफायर, अखनूर में की फायरिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

तड़के 4 बजे एलओसी पर अखनूर और छाब सेक्टरों में पाकिस्तानी रेंजर्स ने फिर फायरिंग की. इंडियन आर्मी की ओर से पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

Advertisement
X
एलओसी पर फिर पाक की ओर से फायरिंग
एलओसी पर फिर पाक की ओर से फायरिंग

Advertisement

पाकिस्तान में घुसकर इंडियन आर्मी के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. तड़के 4 बजे एलओसी पर अखनूर और छाब सेक्टरों में पाकिस्तानी रेंजर्स ने फिर फायरिंग की. इंडियन आर्मी की ओर से पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

बढ़ी सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं
पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से अखनूर और छाब में गोलीबारी की गई और मोर्टार के गोले भी दागे गए. पाकिस्तानी रेंजर्स ने एलओसी पर फल्लनवालां में भी फायरिंग की और पांच चौकियों को निशाना बनाया. भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दिया. सुबह 4 बजे से 6.30 बजे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पिछले 36 घंटों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की ये तीसरी घटना है. इससे पहले गुरुवार को भी पाकिस्तान ने अखनूर में छोटे हथियारों से फायरिंग की थी.

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया PAK
भारत की ओर से पीओके में घुसकर सर्जिकल ऑपरेशन किए जाने के बाद से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार की रात भारतीय सेना ने पीओके में तीन किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी और 50 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों की सुरक्षा में लगे पाकिस्तानी सेना को भी इस ऑपरेशन में भारी नुकसान पहुंचा था.

UNSC में पाक ने की शिकायत
दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी हरकतों को छुपाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बरगलाने की कोशिश भी कर रहा है. शुक्रवार को पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के हालात से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्य देशों (पी-5) के प्रतिनिधियों को अवगत कराया और उलटे भारत पर ही हालात बिगाड़ने का आरोप लगा दिया. पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन तथा ब्रिटेन के प्रतिनिधियों को नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा संघर्ष विराम के ताजा उल्लंघन से अवगत कराया गया.

पाकिस्तान पड़ा अलग-थलग
संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत सैय्यद अकबरूद्दीन ने पाकिस्तान के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी गलतियों को छुपाने के लिए तमाम देशों से संपर्क कर रहा है लेकिन सब सच्चाई जानते हैं और वह अलग-थलग दिख रहा है. सैय्यद अकबरूद्दीन ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार देश है और आतंकवाद के खिलाफ जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसका एक ही मकसद है आतंकवाद के खतरे से निपटना.

Advertisement

PAK को अमेरिका की नसीहत
अमेरिका ने भी पाकिस्तान को नसीहत दी है. पाकिस्तान की ओर से भारत पर परमाणु हमले की लगातार धमकियों के बीच अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि पाकिस्तान को परमाणु हथियारों को लेकर संयम और गंभीरता दिखानी चाहिए. इसके अलावा पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को भी अमेरिका ने साफ तौर पर कहा है.

यूएन महासचिव ने कहा- तनाव घटाएं दोनों देश
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान-की-मून ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की है. मून ने कहा कि तनाव घटाने की कोशिशों में मदद करने के लिए वे तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement