scorecardresearch
 

अमेरिका में गोलीबारी, हमलावर समेत 10 मरे

अमेरिका में एक बंदूकधारी ने दक्षिण अलबामा के दो कस्बों में गोलीबारी कर 9 लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली.

Advertisement
X

अमेरिका में एक बंदूकधारी ने दक्षिण अलबामा के दो कस्बों में गोलीबारी कर 9 लोगों की हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली.

अलबामा के सुरक्षा विभाग ने एक वक्तव्य में कहा कि पुलिस चार अलग-अलग स्थानों पर हुई गोलीबारी की जाँच कर रही है और माना जा रहा है कि चारों घटनाओं में एक ही बंदूकधारी संलिप्त है.

गोलीबारी की घटनाएं सैमसन में मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुईं, जब बंदूकधारी ने एक घर में 5 लोगों और दो अन्य घरों में एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इसके बाद बंदूकधारी ने एक सरकारी कार पर सात बार गोलियाँ चलाईं और वाहन चालक को घायल कर दिया. हमलावर ने फिर सैमसन के एक आपूर्ति केंद्र में एक व्यक्ति की और सेवा केंद्र में एक अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
Advertisement