मध्य पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित एक मस्जिद में नमाजियों पर अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में शनिवार को कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गये.
मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने नमाजियों पर उस वक्त गोलीबारी शुरू कर दी, जब वे उपनगरीय बहावलपुर में मस्जिद के बाहर फज्र (सूर्योदय से पहले की नमाज) के लिये जमा थे.
बहावलपुर स्थित विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सकों ने गोली से जख्मी दो लोगों के मरने की पुष्टि की है, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों की सर्जरी की जा रही है. घटना के फौरन बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया था. बहरहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.