जामा मस्जिद के पास विदेशी पर्यटकों पर गोलीबारी की घटना को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हालांकि चिंताजनक बताया है लेकिन उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से घबराने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा ‘‘ लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मैं पुलिस आयुक्त से लगातार सम्पर्क में हूं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ लिया जायेगा . स्थिति नियंत्रण में है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस और सतर्क हो गई है.’’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से घायलों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है.
यह पूछे जाने पर कि तीन से 14 अक्तूबर से पहले सुरक्षा संबंधी कोई चिंता की बात तो नहीं है, दीक्षित ने कहा ‘‘ यह दुखद है कि ऐसी अप्रत्याशित घटना सामने आई है..ऐसी घटना चिंताजनक है लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि यह मानना गलत है कि इन दोनों घायलों को विशेष तौर पर निशाना बनाया गया था क्योंकि हमलावरों ने पर्यटक वाहन पर गोली चलाई थी.
राष्ट्रमंडल खेल से कुछ ही दिन पहले सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास आज सुबह एक पर्यटक वाहन पर कई गोलियां चलाई जिसमें ताइवान के दो नागरिक घायल हो गए.
मुख्यमंत्री ने कहा ‘कई तरह के सुरक्षा उपाए किये गए हैं. लेकिन जहां कहीं भी कमी है उसे दूर करने के उपाए किये जाएं.’ इस घटना के बाद पूरी राजधानी में रेड एलर्ट घोषित कर दिया गया है जिसमें मोटरसाइकिल सवार ने 11:30 बजे मस्जिद के गेट नंबर तीन पर शाही इमाम अहमद बुखारी के आवास से महज 100 मीटर दूर खड़े एक वाहन पर सात-आठ गोलियां चलाई.
गोलीबारी में घालय ताइवान के दो नागरिकों को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी हालत स्थिर है. घायलों में एक के सिर में गोली लगी जबकि दूसरे के पेट में गोली लगी है. इनका आपरेशन किया जा रहा है.