कश्मीर घाटी में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के काफिले पर पुलिस फायरिंग की घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं.
फायरिंग की घटना उस वक्त हुई, जब घाटी के गांदरबल इलाके में उमर अब्दुल्ला रोड शो कर रहे थे. बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल लोगों के बीच झड़प रोके जाने के प्रयास में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. बाद में मची अफरा-तफरी और भगदड़ में पांच लोग घायल हो गए.
बहरहाल, गोली चलाए जाने के वास्तविक कारण पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर से 24 दिसंबर तक सात चरणों में मतदान होना है. कई पार्टियों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है.