शाहदरा से बीजेपी के विधायक जीतेंद्र सिंह शंटी पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में विधायक बच गए. उन्होंने हमलावर का साहस के साथ सामना किया. हमलावर लगातार उनपर गोलियां बरसाता रहा और मौके से फरार हो गया. पूरे वाकये की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं.
ऐसे हुई वारदात
बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे हेलमेट पहने एक हमलावर उनके घर आता है और विधायक को जगा कर एक कागज एटेस्ट करने को कहता है. उसी दौरान हमलावर विधायक पर गोलियां दागना शुरू कर देता है. विधायक बचाव करने के लिये भागते हैं. बदमाश विधायक पर तीन गोलियां दागता है लेकिन जिंतेंद्र सिंह शंटी बाल-बाल बच गए. गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था. फायरिंग से विधायक के घर का शीशा टूट गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मौके से तीन खाली खोखे बरामद कर लिए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.
जीतेंद्र सिंह शंटी के घर में दहशत का माहौल है. विधायक की पत्नी का कहना है कि हमलावर को कड़ी से कड़ी सजी मिलनी चाहिए.