scorecardresearch
 

LOC पर पाकिस्‍तानी सैनिकों ने फिर की फायरिंग

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर गोलीबारी की. सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर गोलीबारी की. सेना के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

सेना के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम को पाकिस्तानी दस्ते ने पुंछ में बट्टाल इलाके में भारतीय चौकी पर जोरदार गोलीबारी की. गोलीबारी करीब एक घंटे तक चली. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी से हमारे पक्ष के किसी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सीमा पार गोलीबारी से क्या हुआ इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है.

पिछले दो दिनों में पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की यह तीसरी वारदात है. पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में ही नियंत्रण रेखा पर निगरानी कर रहे सैनिकों पर भारतीय क्षेत्र में घुस कर हमला किया और दो सैनिकों की हत्या कर उनके सिर धड़ से अलग कर दिया.

Advertisement

इस बीच दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या के मुद्दे को पाकिस्तान के सामने भारत ने दृढ़ता से उठाया और कड़ा एतराज जताया. साथ ही उसने कहा कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उधर, पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी सेना की संलिप्तता से इंकार किया. 

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को घने कोहरे का फायदा उठाते हुए जम्मू एवं कश्मीर में घुसपैठ कर दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी और तीसरे को घायल कर दिया.

पाकिस्तान ने इस मामले में अपनी सेना का हाथ होने से बुधवार को इनकार किया. पाकिस्तान ने भारत के आरोप को 'निराधार' कह कर खारिज करते हुए मामले की तीसरे पक्ष से जांच कराने का सुझाव दिया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय क्षेत्र में गश्त कर रहे दो भारतीय सैनिकों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या किए जाने के भारत के दावे को खारिज करता है. ये निर्मूल व निराधार आरोप हैं.

Advertisement
Advertisement