scorecardresearch
 

फिरोजाबाद: श्रमशक्ति से टकराई कालिंदी एक्‍सप्रेस

उत्तर प्रदेश में नेतावली और टुंडला स्टेशनों के बीच खड़ी श्रमशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से टुंडला आ रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन ने घने कोहरे के चलते टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 14 यात्री घायल हो गए.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में नेतावली और टुंडला स्टेशनों के बीच खड़ी श्रमशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से टुंडला आ रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन ने घने कोहरे के चलते टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 14 यात्री घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि यहां से करीब 24 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद जिले में टुंडला के समीप भिवानी कानपुर सेंट्रल कालिंदी एक्सप्रेस ने खड़ी हुई श्रमशक्ति एक्सप्रेस को सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर पीछे से टक्कर मार दी.

सूत्रों के मुताबिक इससे श्रमशक्ति एक्सप्रेस के पिछले दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गये। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इसमें दस लोग घायल हुए हैं. दिल्ली में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण हादसा हुआ होगा लेकिन इसकी अभी विस्तृत जानकारी मिलनी बाकी है.

हेल्‍पलाइन नंबर: 05612- 220337 (टुंडला), 05122- 242741/242803 (हाथरस)

Advertisement
Advertisement