विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा से पहला दल अपने पड़ाव धारचूला के लिए रवाना हो चुका है. यहां से अब आगे की यात्रा पैदल की जाएगी.
पहले दल में 55 यात्री
इस दल में भारत के कई राज्यों से 55 यात्री यात्रा कर रहे हैं. जिनमें महिला यात्री भी शामिल हैं. सबने भोले शंकर का जयकारा लगाते हुए अपनी यात्रा की शुरुआत की. यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पवित्र कैलाश मानसरोवर की इस वर्ष की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को शनिवार को रवाना किया था. इस वर्ष 25 जत्थों में करीब 1430 तीर्थयात्रियों के चीन स्थित तिब्बत की तीर्थयात्रा करने की उम्मीद है.
60 तीर्थयात्रियों के 18 जत्थे लिपुलेख दर्रा मार्ग जबकि 50 तीर्थयात्रियों के सात जत्थे नाथुला मार्ग का इस्तेमाल करेंगे. इस महीने शुरू होने वाली यात्रा अगले चार महीने तक चलेगी.
करीब 2260 व्यक्तियों ने किया था आवेदन
इस वर्ष की यात्रा के लिए 2260 व्यक्तियों से अधिक ने आवेदन दिया था. तीर्थयात्रियों का चयन एक कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया से किया गया. पिछले साल 23 जत्थों में 999 तीर्थयात्रियों ने दोनों रास्तों का इस्तेमाल करते हुए यात्रा की थी.