12वां ऑटो एक्सपो शुक्रवार दोपहर से आम जनता के लिए खुल गया. एक्सपो में तकरीबन 60 हजार वाहनप्रेमी पहुंचे, जिन्होंने अपनी पसंदीदा कार और मोटरसाइकिल के साथ फोटो खिंचवाई.
एक्सपो आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक्सपो की शुक्रवार को करीब 35 हजार टिकट बिकीं. ऑटो एक्सपो के लिए टिकट सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से खरीदे जा सकते हैं. प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए टिकट की कीमत 200 रुपये और 500 रुपये रखी गई है. ऑटो एक्सपो में जाने के लिए डीटीसी ने यहां से लो फ्लोर बसें चला रखी हैं.
दो साल में एक बार आयोजित होने वाले ऑटो एक्स्पो के 12वें संस्करण में 15 कंपनियां अपने वाहनों की प्रदर्शनी लगा रही हैं. इसमें करीब 70 वाहन पेश किए जाएंगे. इनमें से 26 की वैश्विक लांचिंग होगी और इनमें से 15 कारें होंगी.
ऑटो एक्स्पो में दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में ऑटो शो आयोजित हो रहा है, जो आम लोगों के लिए 7-11 फरवरी तक खुला रहेगा. इसी के हिस्से के रूप में नई दिल्ली के बीचों बीच प्रगति मैदान में 6-9 फरवरी को कंपोनेंट शो आयोजित हो रहा है.
आम जनता के लिए प्रदर्शनी आज ही खुली क्योंकि पांच फरवरी से शुरू हुई यह प्रदर्शनी पहले दो दिन सिर्फ मीडिया के लिए थी. 12वें ऑटो एक्सपो में पहुंच रहे फिल्म के कलाकार इस आयोजन के आकर्षण में और चार चांद लगा रहे हैं.
शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम यामाह की नई बाइक को लांच करने आए. जॉन अब्राहम ने यामाह की आर-1 बाइक दर्शकों के सामने पेश की. जॉन अब्राहम को देखने के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इससे पहले गुरुवार को रणवीर कपूर ने होंडा का नया स्कूटर लांच किया था.