scorecardresearch
 

घातक स्‍वाइन फ्लू से देश में पहली मौत

देश में घातक इंफ्लूएंजा-ए एच1 एन1 का कहर जारी है. सोमवार शाम इससे पुणे में एक लड़की (14) की मौत हो गई. फ्लू के मामलों की संख्या बढकर 558 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
रीदा
रीदा

देश में घातक इंफ्लूएंजा-ए एच1 एन1 का कहर जारी है. सोमवार शाम इससे पुणे में एक लड़की (14) की मौत हो गयी और 7 नये मामलों की पुष्टि के साथ ही इस तरह के मामलों की संख्या बढकर 558 पहुंच गयी. इनमें से 470 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

21 जुलाई को मिले थे बीमारी के लक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पुणे में सोमवार शाम जिस 14 साल की स्कूल जाने वाली लडकी की मौत हुई, 21 जुलाई को उसमें इस बीमारी के लक्षण पाये गये थे. उसने एक निजी डाक्टर से दवा ली और 23 जुलाई को स्कूल भी गयी, लेकिन उसके बाद 27 जुलाई को उसकी हालत बिगड गयी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. उसके नमूने एनआईवी, पुणे जांच के लिए भेजे गये जहां पर इस रोग की पुष्टि हो गयी. लेकिन 30 जुलाई को उसकी हालत काफी बिगड गयी थी और उसकी मौत हो गयी.

बाहर से आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग जारी
देश में इस रोग से होने वाली यह पहली मौत है. दुनिया में इस रोग से 27 जुलाई तक 816 रोगियों की मौत हो चुकी थी. सूत्रों का कहना है कि आज जिन 7 मामलों की पुष्टि हुई उनमें दिल्ली के दो ,पुणे के 3 , चेन्नई और अहमदाबाद का एक-एक मामला शामिल है. देश के 22 हवाई अड्डों में बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग का कार्य जारी है. सोमवार तक संदिग्ध पाये जाने वाले 49 हजार यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की संख्या 38 हजार 501 है. अब तक कुल 42 लाख 51 हजार 586 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

558 मामलों की पुष्टि हुई
देश में अब तक 2479 नमूनों की जांच पूरी की जा चुकी है जिनमें से 558 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इन 2479 नमूनों में से 567 हवाई अड्डों में स्क्रीनिंग से लिये गये और 536 पुष्टि के मामलों के साथ संपर्क से आये बाकि लोग स्वयं जांच के लिए आगे आये हैं. मंत्रालय का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दवा का पर्याप्त भंडार है तथा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement
Advertisement