प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 महीने के अंतराल के बाद अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के पहले 'मन की बात' का प्रसारण 30 जून को होगा. 'मन की बात' कार्यक्रम का आखिरी प्रसारण लोकसभा चुनाव से पहले 24 फरवरी को हुआ था. तब पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि अब मई के आखिरी रविवार को ही मन की बात करेंगे.
30 जून को होने वाले मन की बात के प्रसारण की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि 30 जून, रविवार सुबह 11:00 बजे ... हम एक बार फिर धन्यवाद, खुशी, सकारात्मकता साझा करेंगे और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक ताकत का जश्न मनाएंगे. मुझे यकीन है कि आपके पास #MannKiBaat के लिए कहने के लिए बहुत कुछ है. इसे NaMo ऐप ओपन फोरम पर साझा करें.
30th June, Sunday at 11:00 AM...
We will meet once again thanks to the radio, share joy, positivity and celebrate the collective strength of 130 crore Indians.
I am sure you have lots to say for #MannKiBaat. Share it on the NaMo App Open Forum. https://t.co/kB4ATc2RAl pic.twitter.com/HYqF3v6cv4
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2019
आखिरी मन की बात में क्या बोले थे पीएम मोदी ?
24 फरवरी को मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. इस मन की बात के दो दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक किय था. इसी मन की बात में उन्होंने कहा था, ‘...मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वह भी इस बार बतौर प्रत्याशी चुनाव में जा रहे हैं. ऐसे में जब आचार संहिता लागू होगी तो वह मन की बात नहीं कर पाएंगे. लोकतंत्र का सम्मान करते हुए अगली मन की बात मई महीने के आखिरी रविवार को करेंगे.’
इससे पहले @mygovindia आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने की जानकारी दी गई थी. ट्वीट में कहा गया था कि पीएम मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 54वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके सुझावों और प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके.