उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है. बारावफात के पर्व के कारण उत्तर प्रदेश में 4 फरवरी को होने वाला पहले चरण का मतदान अब 3 मार्च को होगा. वहीं मतगणना 6 मार्च को होगी.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुस्लिम समुदाय के पर्व ‘बारावफ़ात’ की तारीख को लेकर अनिश्चितता के कारण चुनाव तारीखों में बदलाव किए हैं. गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना था और मतगणना 4 मार्च को होनी थी.
इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि आयोग के गत सप्ताह लखनउ के दो दिवसीय दौरे के दौरान कानून एवं व्यवस्था संबंधी एजेंसियों और राज्य के जिला चुनाव अधिकारियों ने भी बारावफात की तिथि पहले चरण के चुनाव दिन पड़ने की संभावना जतायी थी.