चुनाव कवरेज"/> चुनाव कवरेज"/> चुनाव कवरेज"/>
 

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान पूरा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों में से 39 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान का काम पूरा हो गया है. पहले चरण में 60 फीसदी मतदान की सूचना है. चुनाव कवरेज

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों में से 39 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. पहले चरण में 60 फीसदी मतदान होने की सूचना है. दांतेवाड़ा, बस्‍तर और बीजापुर में कुछ हिंसक घटनाएं हुई लेकिन कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो गया.

दांतेवाड़ा में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच फायरिंग के बाद कुछ बूथों में मतदान रोक दिया गया. जिले के कुछ बुथों से ईवीएम मशीन लूटे जाने की खबर मिलने के बाद वहां का मतदान रद्द कर दिया गया है. कुल मिलाकर 11 जगहों का मतदान रद्द किया गया है. चुनाव के पहले चरण में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे जिसके कारण आम लोग मतदान करने के लिए चुनाव केंद्र तक पहुंच सके.

इस चरण में दक्षिण छत्तीसगढ़ स्थित बस्तर की 12 सीटों पर भी मतदान हो रहा है.

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक ही हुआ.  शेष इलाक़ों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे हुआ. इन 39 सीटों के लिए कुल 379 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने इन सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

विधानसभा की शेष 51 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्‍य के कुल एक करोड़ 52 लाख वोटरों में से 64 लाख वोटरों ने आज 8883 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पहले चरण के लिए हो रहे चुनाव में 36 महिलाओं समेत 379 उम्‍मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में जिन प्रमुख उम्‍मीदवारों के चुनावी भाग्‍य का फैसला होगा उनमें मुख्‍यमंत्री रमन सिंह, महेंद्र करमा और विधानसभा अध्‍यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement