MOM (Mars Orbietor Mission) का मंगल से मिलन तो बुधवार को हो गया था, अब मॉम ने लाल ग्रह की तस्वीरें भेजी हैं. जिसे इसरो ने गुरुवार को जारी किया.
मंगलयान के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर यह फोटो शेयर की गई है. ट्वीट में लिखा है, 'ऊपर से नजारा खूबसूरत है.'
The view is nice up here. pic.twitter.com/VmAjNI76lm
— ISRO's Mars Orbiter
(@MarsOrbiter) September 25,
2014
इसरो ने जारी की मंगल की दूसरी तस्वीरगौरतलब है कि अंतरिक्ष की दुनिया में बुधवार का दिन भारत के लिए बेहद अहम साबित हुआ. उम्मीद के मुताबिक, मंगलयान मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित हो गया. बाद में इसरो मंगलयान ने अपने कैमरे से मंगल ग्रह की पांच तस्वीरें भी खींचीं. इन हाई डेफिनिशन तस्वीरों में लाल ग्रह की सतह नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि इसरो एक-एक करके इन तस्वीरों को जारी करेगा.