scorecardresearch
 

इंडिया टुडे-सीवोटर यूथ सर्वेः युवा चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी बने देश के अगले प्रधानमंत्री

बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री पद के लिए देश के युवाओं की भी पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं. इंडिया टुडे-सीवोटर यूथ सर्वे के मुताबिक पहली बार वोट डालने वाले वोटरों में ज्यादातर चाहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बने.

Advertisement
X
इंडिया टुडे-सीवोटर यूथ सर्वे
इंडिया टुडे-सीवोटर यूथ सर्वे

बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. वहीं देश के प्रधानमंत्री पद के लिए देश के युवाओं की भी पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं. इंडिया टुडे-सीवोटर यूथ सर्वे के मुताबिक पहली बार वोट डालने वाले वोटरों में ज्यादातर चाहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बने.

Advertisement

PM पद के लिए मोदी हैं युवाओं की पहली पसंद
करीब 15 करोड़ युवा अगले साल होने वाले चुनावों में पहली बार अपने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से करीब आधे युवा चाहते हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश की कमान अपने हाथों में लें. इंडिया टुडे और सीवोटर ने मिलकर जो सर्वे किया उसके मुताबिक 47 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें, जबकि 34 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.

इंडिया टुडे-सीवोटर यूथ सर्वे 2013 में 5 हजार से ज्यादा युवाओं ने अपना वोट दिया. इन युवाओं की उम्र 18 से 22 साल के बीच है. 28 राज्यों में 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच यह सर्वे कराया गया.

यूपीए से उठा युवाओं का भरोसा, एनडीए को मिला फायदा
इस सर्वे में एनडीए को भी युवाओं का अच्छा खासा साथ मिला है. 34 प्रतिशत युवा वोटर चाहते हैं कि केंद्र में इस बार एनडीए की सरकार आए. वहीं 26 प्रतिशत युवा ही चाहते हैं कि यूपीए की सरकार फिर से देश की बागडोर अपने हाथ में ले.

Advertisement

गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी नेताओं में 'दीदी' ने मारी बाजी
गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. टीएमसी की चीफ ममता बनर्जी को 11 प्रतिशत युवा प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 9 प्रतिशत वोट मिले हैं. बीएसपी चीफ मायावती तो 8 प्रतिशत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 7 प्रतिशत और मुलायम सिंह यादव को 6 प्रतिशत वोट मिले हैं.

राहुल गांधी vs प्रियंका वाड्रा
युवाओं के लिए राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका वाड्रा से बेहतर पीएम पद के उम्मीदवार हैं. 48 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को वोट दिया जबकि महज 9 प्रतिशत युवाओं ने प्रियंका के पक्ष में वोट डाला. दिलचस्प बात ये है कि 20 प्रतिशत युवा चाहते हैं कि इन दोनों में से कोई भी प्रधानमंत्री न बने.

महंगाई और भ्रष्टाचार युवाओं के लिए अहम मुद्दा
90 प्रतिशत युवा अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करना चाहते हैं जबकि 6.4 प्रतिशत युवाओं का रिस्पॉन्स निगेटिव रहा. महंगाई युवाओं के लिए अहम मुद्दा होगा. 25.5 प्रतिशत युवाओं के लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा होगा, जबकि 21.1 प्रतिशत युवा वोटरों के लिए भ्रष्टाचार अहम मुद्दा होगा. जॉब के लिए 15.4 प्रतिशत युवाओं ने वोट दिया, जबकि महिलाओं की सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे को 14.3 प्रतिशत युवाओं का साथ मिला वहीं शिक्षा के लिए 8.9 प्रतिशत युवा वोटरों ने वोट किया.

Advertisement

शांतिप्रिय हैं देश के युवा
देश के युवाओं को आक्रामक माना जाता है, लेकिन इस सर्वे के मुताबिक आज के युवा शांतिप्रिय हैं. ज्यादातर युवा पाकिस्तान और चीन के साथ युद्ध के खिलाफ हैं. जब युवाओं से पूछा गया कि भारत को चीन के खिलाफ जंग लड़नी चाहिए तो महज 18 प्रतिशत युवा ही इसके पक्ष में थे जबकि 69 प्रतिशत युवा इसके खिलाफ. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जंग को लेकर 30 प्रतिशत युवाओं ने हां कहा तो 52 प्रतिशत लोगों ने न.

Advertisement
Advertisement