महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आज मुंबई में पहली मेट्रो रेल का सफल परीक्षण किया गया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उत्तरी मुंबई के अंधेरी उपनगर में मेट्रो को पहली बार वर्सोवा से आजाद नगर के बीच 3 किलोमीटर तक ही चलाया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा कि वर्सोवा-घाटकोपर लाइन दिसंबर तक चालू हो जाएगी. मुंबई मेट्रो का विस्तार महानगर से सटे ठाणे जिले तक किया जाएगा और जल्द ही अलग से मोनोरेल परियोजना पर भी काम किया जाएगा.
मुंबई मेट्रो के पहले चरण 'वर्सोवा-घाटकोपर' का निर्माण कार्य करीब 2,356 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है. इस परियोजना का निर्माण कार्य मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ओर से रिलायंस इंफ्रास्टक्चर कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है.
एमएमआरडीए की घाटकोपर और अंधेरी में स्थित दो रेलवे नेटवर्क पर एक इंटरचेंज सुविधा को उपलब्ध कराने की योजना है. मुंबई मेट्रो के पहले चरण की ट्रेनों में चार डब्बे लगाए जाएंगे.
मेट्रो के लिए फ्रांस की कंपनी से करार किया गया है. यही नहीं मुंबई मेट्रों में हवाई जहाज की तरह ब्लैक बॉक्स लगे होंगे. इसके साथ ही डिब्बों में एलसीडी स्क्रीन्स भी लगाए जाएंगे.