पश्चिम बंगाल में 72 साल की नन के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने रविवार को आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले को सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इसके पीछे स्कूल के ही कुछ लोगों का
हाथ है, जिसमें एक पुराना कर्मचारी भी शामिल है. तफ्तीश में सबसे बड़ा सबूत वो सीसीटीवी फुटेज है जिसमें गैंगरेप के तीन आरोपी नजर आ रहे हैं.
वहीं, जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को स्कूल में जाने से रोक दिया.
गौरतलब है कि शुक्रवार को नदिया जिले के रानाघाट कॉन्वेंट में बुजुर्ग शिक्षिका से साथ गैंगरेप हुआ. स्कूल प्रशासन के मुताबिक, रात करीब 12
बजे तीन-चार लोग लूटपाट के इरादे से स्कूल में घुसे. विरोध करने पर नन का रेप किया. फिर पीड़िता की अलमारी में रखे 12
लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस को शक है कि वारदात को बदले की भावना से अंजाम दिया गया.
दूसरी ओर, सुबह जब इस बात का खुलासा हुआ तो पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर ट्रेनें रोक दीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं.