scorecardresearch
 

आम्रपाली के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, जान-माल का नुकसान नहीं

कटिहार से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा कटिहार के पास पासराहा स्टेशन के पर हुआ.

Advertisement
X

Advertisement

कटिहार से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा खगरिया के पास पासराहा स्टेशन पर हुआ.

हालांकि हादसे में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. ट्रैक के चेंजिंग चैनल का कुछ भाग टूटने के कारण हादसा हुआ. घटना रविवार रात 1:30 बजे घटी. 5 स्लीपर और 2 एसी के डिब्बे पटरी से उतरे. दुर्घटना राहत ट्रेनों को मौके पर पहुंचा दिया गया है. पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के बाद एसी-2 के ए-1, एसी-3 के बी-1 और स्लीपर्स कोचेस एस-5, एस-6, एस-7, एस-8 और एस-9 हैं.

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि हमने कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है.

एक और हादसा
वहीं दूसरी और बिहार के ही सोनपुर में ईएमयू सवारी गाड़ी पटरी से उतर तालाब में जा घुसी. लोग बाल-बाल बचे. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
Advertisement