कटिहार से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा खगरिया के पास पासराहा स्टेशन पर हुआ.
हालांकि हादसे में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. ट्रैक के चेंजिंग चैनल का कुछ भाग टूटने के कारण हादसा हुआ. घटना रविवार रात 1:30 बजे घटी. 5 स्लीपर और 2 एसी के डिब्बे पटरी से उतरे. दुर्घटना राहत ट्रेनों को मौके पर पहुंचा दिया गया है. पटरी से उतरे डिब्बे इंजन के बाद एसी-2 के ए-1, एसी-3 के बी-1 और स्लीपर्स कोचेस एस-5, एस-6, एस-7, एस-8 और एस-9 हैं.
5 sleeper coaches & 2 AC class coaches derailed. All passengers safe. Accident relief trains reached the site: Anil Saxena, Railway Spox
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि हमने कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है.
We are diverting certain trains from Katihar-Malda-Jamaldaha to Patna. Certain passenger trains canceled:Anil Saxena pic.twitter.com/p8TLyU7pzD
— ANI (@ANI_news) December 20, 2015
एक और हादसा
वहीं दूसरी और बिहार के ही सोनपुर में ईएमयू सवारी गाड़ी पटरी से उतर तालाब में जा घुसी. लोग बाल-बाल बचे. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.