पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में 5 लोगों की मौत हो गई.
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को चौथे तथा अंतिम दौर की वोटिंग होने जा रही है. मतदान से पहले हिंसा में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. हिंसक वारदात में मरने वालों की कुल तादाद 5 बताई जा रही है. घटना में 2 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए.
मुर्शिदाबाद जिले के बेलडंगा पुलिस थाना क्षेत्र के कापसडंगा में शनिवार देर रात प्रतिद्वन्द्वी पार्टी के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर देसी बम फेंके जाने के बाद कांग्रेस के 2 कार्यकर्ताओं- नूर मोहम्मद शेख और अहद अली की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि भरतपुर में प्रतिद्वन्द्वी पार्टी समर्थकों के साथ झड़प में कांग्रेस कार्यकर्ता रेपॅन शेख की मौत हो गई.
बम फेंकने, पथराव और हिंसा की अन्य घटनाएं जिले में जारी हैं, जिनके चलते कापसडंगा इलाके में दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए.
मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक दास ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सीपीएम कैडरों की मदद से निशाना बना रही है.
गौरतलब है कि जिले में सोमवार को पंचायत चुनाव होने वाले हैं. मतदान के दूसरे चरण में हिंसा में तीन व्यक्तियों की जान गई थी. पहले चरण के मतदान में 4 लोग मारे गए थे.