scorecardresearch
 

पश्चिम बंगालः जलपाईगुडी में बम ब्लास्ट, 5 की मौत और 6 लोग घायल

जलपाईगुड़ी में गुरुवार को ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है. जलपाईगुडी कस्बे के पास सेंट पॉल्स स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक चलती साइकिल में रखे बम में ब्लास्ट हुआ.

Advertisement
X
जलपाईगुड़ी में ब्लास्ट
जलपाईगुड़ी में ब्लास्ट

जलपाईगुड़ी में गुरुवार को ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है. जलपाईगुडी कस्बे के पास सेंट पॉल्स स्कूल से कुछ ही दूरी पर एक चलती साइकिल में रखे बम में ब्लास्ट हुआ.

Advertisement

उत्तरी बंगाल के महानिरीक्षक शशिकांत पुजारी ने बताया जलपाईगुड़ी कस्बे के पास बजरापाड़ा में हुए बम में ब्लास्ट अभी तक पांच व्यक्तियों की मौत हो गई. विस्फोटक एक साइकिल में रखा था. एक छोटी नदी के ऊपर एक पुलिया पर यह फट गया.

ब्लास्ट शाम करीब 7 बजे बजरापाड़ा में हुआ. पुजारा ने कहा हमने जांच शुरू कर दी है. हमें पता लगाना है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था या कोई साइकिल में विस्फोटक ले जाया जा रहा था और वह फट गया.

पुलिस अधीक्षक अमित जावालगी ने कहा कि गुरुवार को कामातपुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) का शहीदी दिवस था और 28 दिसंबर को इसका स्थापना दिवस है. जावालगी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हमला केएलओ से जुड़ा है.

उन्होंने कहा, ‘यह समझा जा रहा है कि साइकिल में सवार एक या उससे अधिक व्यक्ति मारे गए लोगों में हैं.’ जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में डॉक्टर सुसांता रे ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. यहीं घायलों को इलाज चल रहा है.

Advertisement

उत्तरी बंगाल विकास मंत्री गौतम देब ने कहा कि सरकार इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी और उससे कड़ाई से निपटेगी. मृतकों की पहचान लालमोहन देबनाथ अंजन राय, रहमान राशीदुल इस्लाम और अरनेश हुसैन के रूप में की गयी है.

Advertisement
Advertisement