scorecardresearch
 

घाटी के पांच लाख युवाओं को मिले नौकरी: जम्मू कश्मीर कांग्रेस

जम्मू कश्मीर कांग्रेस समिति के युवा प्रकोष्ठ ने आज केन्द्र से घाटी के युवाओं के लिए करीब पांच लाख नौकरियों के सृजन की मांग की है ताकि इन्हें पथराव करने के लिए भटकाया न जा सके.

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू कश्मीर कांग्रेस समिति के युवा प्रकोष्ठ ने आज केन्द्र से घाटी के युवाओं के लिए करीब पांच लाख नौकरियों के सृजन की मांग की है ताकि इन्हें पथराव करने के लिए भटकाया न जा सके.

कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के महासचिव विकार रसूल ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘कश्मीर में निजी क्षेत्र के न होने के चलते यहां बड़ी संख्या में बेरोजगारी है. ऐसे में हम केन्द्र और राज्य सरकार से अपील करते हैं कि ये कश्मीर के युवाओं के लिए एक रोजगार पैकेज की घोषणा करें ताकि इन्हें पथराव करने के लिए भटकाया नहीं जा सके.

रसूल ने बताया कि घाटी में शांति कायम करने को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम को लेकर यहां के युवाओं को सकारात्मक प्रतिक्रिया देनी चाहिए.

रसूल ने बताया ‘कश्मीर में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए केन्द्र द्वारा दिए गए आठ सूत्री एजेंडे पर कश्मीरी युवाओं को सकरात्मक प्रतिक्रिया देनी चाहिए. रसूल ने केन्द्र से घाटी में नौकरियों के सृजन की मांग की है.

Advertisement
Advertisement