scorecardresearch
 

असम में गोलीबारी में पांच उग्रवादी मारे गए

असम में तीन अलग-अलग स्थानों पर मुठभेडों में कम से कम पांच उग्रवादियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया.

Advertisement
X

असम में तीन अलग-अलग स्थानों पर मुठभेडों में कम से कम पांच उग्रवादियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. मारे गये उग्रवादियों में एनडीएफबी के तीन कार्यकर्ता शामिल हैं.

पुलिस ने कहा कि मुठभेड स्थल से भारी संख्या में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है. उदालगुडी जिले के सोनारी खोरांग गांव में एनडीएफबी कार्यकर्ताओं के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल ने छापा मारा. चुनौती दिये जाने पर एक घर में शरण लिये हुए उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एनडीएफबी के दो उग्रवादी मारे गए.

पुलिस ने कहा कि मृत उग्रवादियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. इसके अलावा एक अन्य घटना में गुप्त सूचना के आधार पर नाहारबरी गांव में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में आज एनडीएफबी का एक उग्रवादी मारा गया जबकि एक अन्य घायल हो गया. सूत्रों ने बताया कि एक घायल उग्रवादी मुठभेड स्थल से फरार हो गया.

Advertisement
Advertisement