कश्मीर घाटी के गंदेरबल जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में गुरुवार रात हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादी मारे गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘देर रात गंदेरबल के प्रेंग इलाके में आतंक रोधी अभियान के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के कादरी असदुल्ला समूह के पांच आतंकवादी मारे गए.’ उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर श्रीनगर से 65 किलोमीटर दूर प्रेंग इलाके में नाजवान जंगल के नजदीक घात लगाया. सूत्रों ने बताया कि जब आतंकवादी संबंधित क्षेत्र में घुसे तो उनसे सरेंडर करने को कहा गया.
अधिकारी ने बताया, ‘जब सैनिकों ने मजबूत घेराबंदी कर ली तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और पांच आतंकवादी मारे गए.’ शुरुआती रिपोर्ट में हालांकि, आतंकवादियों के विदेशी नागरिक होने के संकेत मिले हैं. इस अभियान में किसी भी सुरक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.