उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मस्तिष्क ज्वर से पांच और मरीजों की मौत हो गयी है. इस मौत के साथ ही इस वर्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मस्ष्कि ज्वर से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 211 हो गयी है.
स्वास्थ्य अधिकारी यूके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी पांच लोगों की मौत पिछले दो दिनों के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है.
इस वर्ष मस्तिष्क ज्वर के शिकार हुए कुल 211 व्यक्तियों में से 200 लोगों की मौत बीआरडी एमसीएच में हुई है. शेष पीड़ितों की मौत गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती और देवरिया जिलों में स्थित सरकारी अस्पतालों में हुई है.
उन्होंने बताया कि 16 नये मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज भर्ती कराया गया है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस बीमारी से ग्रस्त 165 मरीज अभी बीआरडी एमसीएच और इलाके के कई सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.