scorecardresearch
 

विजयवाड़ा के अस्पताल में पांच नवजातों की मौत

हैदराबाद से 300 किलोमीटर दूर विजयवाड़ा के एक अस्पताल के शिशु वार्ड में पांच नवजातों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, जिसके बाद उनके अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X

हैदराबाद से 300 किलोमीटर दूर विजयवाड़ा के एक अस्पताल के शिशु वार्ड में पांच नवजातों की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, जिसके बाद उनके अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

अस्‍पताल प्रशासन मौत को प्राकृतिक बता रहा है
पुराने सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने दावा किया कि तीन नवजातों की मौत प्राकृतिक है और यह पता लगाने की जांच की जा रही है और दो अन्य नवजातों की मौत का कारण क्या रहा होगा.

लापरवाही है वजह, अभिभावकों का कहना
इस बीच, नवजातों के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इनक्युबेटरों तथा केंद्रीय ऑक्सिजन प्रणाली की नाकामी के कारण उनके शिशुओं की मौत हुई. इनक्युबेटरों में अभी पांच नवजात हैं और उनमें से एक ही हालत नाजुक बतायी जाती है. अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण है क्योंकि नाराज अभिभावक धरने पर बैठ गये हैं. उनका आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते शिशुओं की मौत हुई.

Advertisement
Advertisement