scorecardresearch
 

केरल के मशहूर कोवलम बीच पर 1 शव बरामद, 4 की तलाश जारी

केरल के मशहूर कोवलम बीच पर शनिवार शाम से लापता बताए जा रहे पांच युवाओं में से एक का शव बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X

केरल के मशहूर कोवलम बीच पर शनिवार शाम से लापता बताए जा रहे पांच युवाओं में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. ये पांच युवा शनिवार शाम 7 बजे से लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाशी के लिए नौसैनिक बलों और तटीय पुलिस की ओर से अभियान शुरू किया गया था.

सभी त्रिवेंद्रम के रहने वाले
21 से 33 उम्र वर्ग के ये पांच युवा दो समूहों में कोवलम बीच रिजॉर्ट घुमने आये थे. ये सभी त्रिवेंद्रम के रहने वाले थे. इन्होंने समंदर के पानी में नहीं उतरने के पुलिस और कोस्ट गार्ड की चेतावनी को नजरंदाज किया और समंदर तट की ओर चले गए थे.

तीन इंजीनियरिंग के छात्र
लापता बचाए जा रहे युवाओं में से तीन इंजीनियरिंग के छात्र हैं जबकि एक होटल मैनेजमेंट का छात्र है. ये सब बैंग्लुरू में पढ़ाई कर रहे हैं. इनकी तलाश में सभी एजेंसियां जुटी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement