राजधानी दिल्ली में बीती रात एक बडा हादसा हुआ. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में एक पांच मंजिली इमारत भरभराकर ढह गई. इस हादसे में अभी तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से ज़्यादा घायल हैं.
दिल्ली सरकार ने इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
राजधानी दिल्ली में रात की रौनक जब पूरे शवाब पर थी, तभी एक बड़े हादसे की ख़बर ने सबको सन्न कर दिया. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में कोहराम मच गया. ललिता पार्क मुहल्ले में 5 मंज़िला एक रिहाइशी इमारत धड़धड़ाते हुए ज़मीन पर आ गिरी. मौतों का सिलसिला शुरू हुआ, तो बढ़ता ही गया. ज़ख़्मों का तो कोई हिसाब ही नहीं.
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोग हैरान थे कि जहां एक ऊंची इमारत खड़ी थी, वहां मलबा ही मलबा नज़र आ रहा था. मलबे से आ रही थी चीखते-कराहते लोगों की आवाज़ें. सरकारी राहत का इंतज़ार करने की बजाए लोग ख़ुद ही मलबे में दबे लोगों को निकालने के काम में जुट गए.
इस इमारत में बेसमेंट को छोड़कर 5 मंज़िले थीं औ एक-एक कमरे के कुल 40 मकान थे. सभी किरायेदारों से भरे हुए थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक काफ़ी लोग दीपावली और छठ की छुट्टी में चले गए थे, फिर भी हादसे के वक्त क़रीब 100 लोग मौजूद थे.
मेन रोड से क़रीब 100 मीटर दूर संकरी गलियों में होने की वजह से राहत और बचाव काम भी कठिन हो गया. जैसे-तैसे घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू हुआ और अस्पताल से आनी शुरू हुए मौत के आंकड़े, जो लगातार बढ़ते चले गए. बहरहाल, राहत व बचाव का काम अब भी जारी है.