scorecardresearch
 

मुंबई में विस्‍फोटक के साथ पांच आतंकी गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इंडियन मुजाहिद्दीन के पांच आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों का संबंध देश में हुए कई बम धमाकों से बताया जा रहा है.

Advertisement
X
मुंबई कमिश्‍नर
मुंबई कमिश्‍नर

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इंडियन मुजाहिद्दीन के पांच आतंकी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गिरफ्तार आतंकी देश में हुए कई बम धमाकों में शामिल रहा है. पकड़े गए आतंकियों से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरमाद किया है.

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पकड़े गए सभी आतंकी उत्‍तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हैं. आतंकियों की पहचान कर ली गई है. इन आतंकियों के नाम हैं- अफजल उस्‍मानी, आरिफ शेख, जाहिद शेख, मोहम्‍मद सादिक और शेख मोहम्‍मद अंसार. अफजल उस्‍मानी का संबंध अहमदाबाद में हुए बम धमाकों से भी है. पुलिस के अनुसार उसी ने अहमदाबाद में बम रखे थे. पुलिस एक और आतंकी रोशन खान की तलाश कर रही है.

अगर मुंबई पुलिस की माने तो पकड़े गए आतंकी देश के कई राज्‍यों में हुए विस्‍फोट में शामिल रहे हैं.पकड़े गए आतंकियों का इरादा मुंबई में विस्‍फोट करने का था. पुलिस ने कहा कि इन सबका मास्‍टरमाइंड सादिक ने पाकिस्‍तान में प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है.

Advertisement
Advertisement