scorecardresearch
 

ओडिशा: नक्सलियों के साथ फायरिंग में 5 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना उस समय हुई जब क्षेत्र में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे.

Advertisement
X
मरने वालों में 2 महिलाएं भी थीं
मरने वालों में 2 महिलाएं भी थीं

Advertisement

ओडिशा के कंधमाल जिले के गुमुदुमहा गांव में शुक्रवार रात को सीआरपीएफ और माओवादियों के बीच गोलीबारी में पांच आम लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो महिलाएं भी थीं.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना उस समय हुई जब क्षेत्र में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को कुर्तमगढ़ मालापंगा के जंगलों में गश्त कर कर रहे जवानों पर माओवादियों ने हमला कर दिया. सुरक्षा जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

गोलीबारी के दौरान दस ग्रामीण एक ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहे थे, तभी वे इसकी चपेट में आ गए. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'जवानों की तरफ जबरदस्त गोलीबारी की गई. उस वक्त बहुत तेज बारिश हो रही थी. क्रॉस फायरिंग के दौरान लोगों को ले जा रहा एक ऑटो बीच में आ गया. फायरिंग की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई.'

Advertisement
Advertisement