फिजा ने चांद को पाने ने लिए आज सियासी दांव खेल दिया. फिजा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुहार लगाई है कि वो मामले में दखल दें क्योंकि उनकी पार्टी का विधायक एक महिला पर जुल्म कर रहा है. फिजा अब भी अपने चांद से नाराज है. वो चांद पर इल्जामों की झड़ी लगा रही है. उसे लगता है की चांद ने उसे धोखा दिया है.
फिजा के चांद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद चांद मुहम्मद ने पुलिस को एक फैक्स भेजा जिसमें उन्होंने खुद को मुसलमान और फिजा को अपनी पत्नी बताया और कहा कि वो बीमार है. लेकिन फिजा को लगता है कि चांद बीमारी का बहाना बनाकर विदेश में अय्याशी कर रहा है.
फिजा का कहना है कि चांद को ऐसी कौन सी बीमारी हो गई हो जो वो सामने आकर बताना नहीं चाह रहे हैं. फिजा चांद के मुद्दे पर पुलिस से इस कदर खफा है कि वो पुलिस पर केस को दबाने का इल्जाम लगा रही है और सोनिया गांधी से अपील कर रही है कि कांग्रेस का एक विधायक एक महिला पर जुल्म कर रहा है और वो खामोश क्यों हैं.