अपना खोया प्यार पाने के लिए माफी मांगने के बावजूद अपनी दूसरी पत्नी फिजा से माफी मिलने के संबंध में चांद मोहम्मद का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है.
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक दिन पहले फिजा से अपने किए को लेकर माफी मांगी थी और एक नयी शुरूआत करने की गुजारिश की थी लेकिन फिजा ने कहा कि उन्होंने अब तक चांद को माफ नहीं किया है, क्योंकि वह अब भी उनकी स्वीकारोक्ति की सत्यर्तां को लेकर सशंकित हैं.
हरियाणा की पूर्व सहायक महाधिवक्ता फिजा ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा मैं उन्हें माफ करना चाहती हूं क्योंकि मेरी मां भी मुझपर ऐसा करने के लिए जोर दे रही है लेकिन जब मैं पुराने अनुभवों को याद करती हूं तो उनके बयानों को लेकर मेरे मन में अब भी आशंका है.
उन्होंने कहा मुझे अब भी संदेह है कि क्या वह किसी साजिश या योजना के तहत एक बार फिर से मेरे पास आए हैं लेकिन वह अपनी पुरानी गलतियों के लिए मुझसे बार बार माफी मांग रहे हैं. हालांकि उन्होंने वह समय नहीं बताया जब चांद अनुकूल जवाब मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा इंतजार कीजिए, समय बताएगा क्योंकि इस तरह के फैसलों में वक्त लगता है.