अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोरखपुर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. बुधवार को यूपी पुलिस ने गोरखपुर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान जिले की सड़कों पर सैकड़ों पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में दिखे.
अयोध्या पर फैसले से पहले यूपी पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी है. साथ ही अफवाहों और गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी व्यापक स्तर पर निगरानी रखे हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र गोरखपुर है और राम मंदिर आंदोलन में गोरखपुर बेहद सक्रिय रहा था और यह शहर इस मामले में संवेदनशील माना जाता है.
भगवा वेश में हो सकते हैं आतंकी
अयोध्या पर फैसल आने से पहले नेपाल की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के इलाके में 7 आतंकवादियों के दाखिल होने की खुफिया जानकारी के बाद में प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला आने से कुछ दिन पहले प्रदेश में सात आतंकवादियों की घुसपैठ की जानकारी मिली. इस खुफिया जानकारी ने पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है.
डीजीपी मुख्यालय पर टीम का गठन
सूत्रों का यह भी कहना है कि ये आतंकी अयोध्या में भगवा कपड़े पहन कर घुस सकते हैं , जिससे असली भक्तों के साथ घुलने-मिलने में इन्हें आसानी हो. इस खुफिया सूचना के बाद पुलिस ने होटल, धर्मशाला, बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर कड़ी चौकसी कर दी है.
साथ ही सोशल मीडिया तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके लिए सोशल मीडिया पर निगरानी की मॉनिटरिंग के लिए डीजीपी मुख्यालय पर टीम का गठन किया गया है. आईजी साइबर क्राइम अशोक कुमार सिंह की निगरानी में टीम गठित की गई है.