scorecardresearch
 

दिल्ली से पेरिस जा रही फ्लाइट को लाहौर उतारा गया

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि चालक दल की विमान को उड़ाने की समय सीमा खत्म हो चुकी थी इसलिए विमान को लाहौर से दिल्ली वापस लाया गया.

Advertisement
X
एयर फ्रांस के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
एयर फ्रांस के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement

374 यात्रियों को लेकर पेरिस जा रहे एयर फ्रांस के एक विमान को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के कुछ ही देर ही लाहौर में उतार लिया गया. मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान को लाहौर की तरफ मोड़ लिया गया था. हालांकि, विमान को बाद में वापस दिल्ली लाया गया.

सोमवार को भरेगा उड़ान
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि चालक दल की विमान को उड़ाने की समय सीमा खत्म हो चुकी थी इसलिए विमान को लाहौर से दिल्ली वापस लाया गया. उन्होंने बताया कि अब विमान अपने गंतव्य के लिए सोमवार सुबह उड़ान भरेगा. चिकित्सा संबंधी कारणों की जानकरी अभी उपलब्ध नहीं है.

होटल में ठहरे यात्री
पेरिस के शार्ल द गोल हवाई अड्डे के लिए विमान संख्या एफ 225 ने शनिवार आधी रात को 1.25 बजे इंदिरा गांधी अंतरर्राष्टरीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. उन्होंने बताया, 'अब विमान पेरिस जाने के लिए सोमवार सुबह 7:25 पर उड़ान भरेगा. सभी यात्रियों को होटलों में ठहराया गया है.'

Advertisement
Advertisement