scorecardresearch
 

डेट्राइट जाने वाली उड़ान में फिर मचा हड़कंप

क्रिसमस दिवस के मौके पर नॉर्थवेस्ट एयरलाइन के एम्सटर्डम से डेट्रोइट जाने वाले विमान को संदिग्ध आतंकवादी द्वारा निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद एक बार फिर उसी उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब चालक दल के सदस्यों ने एक संदिग्ध यात्री के बारे में आपात सहायता दल को बताया, जिसे विमान के उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

क्रिसमस दिवस के मौके पर नॉर्थवेस्ट एयरलाइन के एम्सटर्डम से डेट्रोइट जाने वाले विमान को संदिग्ध आतंकवादी द्वारा निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद एक बार फिर उसी उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया जब चालक दल के सदस्यों ने एक संदिग्ध यात्री के बारे में आपात सहायता दल को बताया, जिसे विमान के उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, एफबीआई ने इसे कोई गंभीर घटना नहीं बताया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को डेट्राइट जाने वाले एक विमान को विस्फोट से उड़ाने के नाकाम प्रयास के मद्देनजर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही थी.

चालक दल के सदस्यों की चिंता कल उस समय बढ़ गई जब एक नाइजीरियाई व्यक्ति का पेट खराब हो गया और वह करीब एक घंटे तक बाथरूम में बंद रहा. सरकारी सूत्रों के हवाले से सीएनएन ने कहा, ‘‘लेकिन चालक दल के सदस्यों ने जब उस यात्री से पूछताछ शुरू की तो वह बिगड़ गया. विमान एम्सर्टडम से रवाना हुआ था.

डेट्राइट मेट्रो हवाई अड्डे पर संयुक्त आतंकवाद कार्य बल :जेटीटीई: को सूचना मिली कि एम्सटर्डम से आ रहे विमान का एक यात्री काफी समय से बाथरूम में बंद है. यह सूचना मिलते ही जेटीटीई के अधिकारी सतर्क हो गये. इस यात्री की संदिग्ध हरकतों से चालक दल के सदस्य चिंतत हुए और उसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग को सतर्क किया.

Advertisement
Advertisement