दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर कई दिनों से लगातार जारी है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है.
कोहरे से जहां एक तरफ ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है वहीं उड़ानों पर भी असर पड़ा है. कोहरे की वजह से 101 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. वहीं 18 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है जबकि 11 गाड़ियों को रद्द किया गया.
As many as 101 trains delayed, 18 rescheduled and 11 cancelled due to #fog (Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/FoOGNf7A3p
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 6 अन्तरराष्ट्रीय और 13 डोमेस्टिक फ्लाइट्स लेट हैं.
Delayed International flights at Delhi's IGI Airport-Arrival : 5, Departure : 1; delayed domestic flights-Arrival : 3, Departure : 10. pic.twitter.com/6DwoPFFIOo
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016