scorecardresearch
 

फैशन पोर्टल मिन्त्रा को खरीदने की तैयारी में फ्लिपकार्ट, बातचीत आखिरी स्टेज पर

ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी 'मिन्त्रा' को खरीदने जा रही है और यह सौदा कुछ ही हफ्तों में पूरा हो जाएगा. एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार ने ऐसी खबर दी है. उसके मुताबिक दोनों ही पक्षों में इसकी कीमत को लेकर मोलभाव चल रहा है.

Advertisement
X
FLIPKART FOUNDER SACHIN BANSAL
FLIPKART FOUNDER SACHIN BANSAL

ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी 'मिन्त्रा' को खरीदने जा रही है और यह सौदा कुछ ही हफ्तों में पूरा हो जाएगा. एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार ने ऐसी खबर दी है. उसके मुताबिक दोनों ही पक्षों में इसकी कीमत को लेकर मोलभाव चल रहा है. अगर सौदा होता है तो यह भारतीय ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री की सबसे डील होगी. अखबार ने यह भी खबर दी है कि फैशन पोर्टल मिन्त्रा अपनी कीमत करीब 40 करोड़ डॉलर यानी 2,400 करोड़ रुपए लगा रहा है.

Advertisement

मिन्त्रा बेंगलुरू की कंपनी है और इसे मुकेश बंसल ने शुरू किया था. बंसल आईआईटी कानपुर के ग्रेजुएट हैं. फ्लिपकार्ट भी बेंगलुरू की कंपनी है. उसकी स्थापना की थी आईआईटी दिल्ली के ग्रेजुएट सचिन बंसल ने. लेकिन दोनों में कोई रिश्तेदारी नहीं है. दोनों ने इस डील पर चुप्पी साध रखी है.

समझा जाता है कि मिन्त्रा की कीमत 35 करोड़ डॉलर लगाई गई है लेकिन यह बढ़ाकर 37 करोड़ डॉलर की जा सकती है. लेकिन इसके 40 करोड़ डॉलर की कीमत मिलने की संभावना नहीं है.

दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न भारत से अपना ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. यह अगले कुछ हफ्तों के बाद फैशन आइटम बेचना शुरू कर देगी. इस समय देश में ऑनलाइन शॉपर्स की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.

अगर फ्लिपकार्ट मिन्त्रा का अधिग्रहण कर लेती है तो भारत के ऑनलाइन इंडस्ट्री में उसका वर्चस्व बरकरार रह जाएगा. समझा जाता है कि भारत की ऑनलाइन इंडस्ट्री का कारोबार 2016 तक सालाना 51,000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. अमेज़न की निगाहें इसी बाज़ार पर हैं.

Advertisement
Advertisement