scorecardresearch
 

अब फ्लिपकार्ट ने साधा स्नैपडील पर निशाना

अपनी कारोबारी प्रतिद्वंद्विता को आगे बढ़ाते हुए फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने शुक्रवार को ट्विटर संदेश से स्नैपडील पर निशाना साधा. बंसल ने कहा कि स्नैपडील के 'महान इंजीनियरों' को नियुक्त करने में विफल रहने का दोष भारत पर नहीं मढ़ा जाना चाहिए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अपनी कारोबारी प्रतिद्वंद्विता को आगे बढ़ाते हुए फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने शुक्रवार को ट्विटर संदेश से स्नैपडील पर निशाना साधा. बंसल ने कहा कि स्नैपडील के 'महान इंजीनियरों' को नियुक्त करने में विफल रहने का दोष भारत पर नहीं मढ़ा जाना चाहिए.

Advertisement

किसी सफल प्रौद्योगिकी कंपनी के कार्यकारी का सोशल मीडिया पर अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टिप्पणी करने का यह ताजा उदाहरण है. बंसल ने यह ट्विट उन खबरों पर किया जिसमें स्नैपडील के सह संस्थापक रोहित बंसल ने कहा है, 'यदि आप भारत के परिदृश्य के बारे में सोचते हैं, तो उत्पाद वाली बहुत कंपनियों का निर्माण यहां नहीं हुआ है.' सचिन बंसल ने ट्विट किया, 'महान इंजीनियरों को नियुक्त करने की अपनी विफलता का दोष भारत पर न मढ़ें. वह संस्कृति और चुनौती के लिए जुड़ते हैं.'

उन्होंने अपने ट्विट के साथ उस रिपोर्ट का लिंक भी जोड़ा जिसमें कहा गया है कि स्नैपडील ने प्रोग्रामरों के लिए देश के बाहर तलाश करने का फैसला किया है. यह पहला अवसर नहीं है जब सचिन बंसल ने अपने विचार व्यक्त करने के लिए माइक्रोब्लागिंग साइट का सहारा लिया है. हाल में उन्होंने विवादास्पद 'एयरटेल जीरो ' प्लान के समर्थन में ट्विट किया था. हालांकि बाद में ई-रिटेलर इस प्लान से बाहर निकल गई थी.

Advertisement

पिछले सप्ताह हाउसिंग डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल यादव ने ट्विटर के जरिये जोमाटो और ओला कैब्स पर निशाना साधते हुए अपनी आधी हिस्सेदारी कर्मचारियों को देने की चुनौती दी थी.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement