scorecardresearch
 

बाढ़ पीड़ित अहमदियों के साथ हो रहा है भेदभाव: पाकिस्‍तान मानवाधिकार

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने दावा किया है कि सरकारी अधिकारियों और कर्मियों ने पंजाब प्रांत में बाढ़ से बेघर हो गए अल्पसंख्यक अहमदी संप्रदाय के करीब 500 परिवारों को बसेरा मुहैया कराने से इंकार कर दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने दावा किया है कि सरकारी अधिकारियों और कर्मियों ने पंजाब प्रांत में बाढ़ से बेघर हो गए अल्पसंख्यक अहमदी संप्रदाय के करीब 500 परिवारों को बसेरा मुहैया कराने से इंकार कर दिया है.

प्रभावित अहमदी परिवार डेरा गाजी खान, मुजफ्फरगढ और राजनपुर जिलों के है और प्रलंयकारी बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों से ताल्लुक रखते हैं.

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कहा कि अहमदी परिवारों को राहत सामग्री नहीं देने, डेरा काजी खान के एक सरकारी स्कूल के राहत शिविर से इस संप्रदाय के विस्थापित लोगों को बाहर निकालने और मुस्लिम धर्मगुरूओं के दवाब के बाद इनकी दक्षिण पंजाब में कहीं और व्यवस्था करने की रिपोर्टें आई हैं.

आयोग ने दावा किया कि धर्मगुरूओं ने फरमान जारी किया है कि बाढ़ प्रभावित अहमदियों को सहायता नहीं पहुंचाई जाए.

Advertisement
Advertisement