आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में दौलेस्वरम बैराज में पानी के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के कारण क्षेत्र में दूसरी चेतावनी जारी की गई है. गोदावरी नदी में बाढ़ आने की वजह से पूर्वी गोदावरी जिले के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. अधीक्षण अभियंता (सिंचाई सर्किल, दौलेस्वरम) और बाढ़ संरक्षक एस एस राव ने कहा, सुबह 10 बजे दौलेस्वरम बैराज पर जल का स्तर 15.90 फुट था और दोपहर तक यह और भी अधिक बढ़ जाएगा लेकिन शाम तक इसके स्थिर हो जाने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, ‘जलाशय का पूर्ण जलस्तर 24 फुट है और जल स्तर 15.90 फुट तक पहुंच जाने के बाद एक दूसरा चेतावनी झंडा सोमवार की रात में फहराया गया.’
उन्होंने कहा कि राजस्व, पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकरियों को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है. राव ने कहा, ‘अभी तक 15 लाख से अधिक क्यूसेक पानी समुद्र में डाला गया है. उन्होंने कहा, शाम तक जलस्तर में कमी आ सकती है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो तीसरी चेतावनी जारी की जाएगी. आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन चिन राजप्पा ने मंगलवार को अल्लवरम मंडल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का निर्देश दिया.