scorecardresearch
 

असम, दिल्ली में बाढ़ से हालत खराब, पश्चिम बंगाल में छह की मौत

उत्तर और पूर्वी भारत में बारिश जारी रहने के साथ ही असम और दिल्ली में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बन गयी है और पश्चिम बंगाल में इस दौरान छह लोगों की मौत हो गयी.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर और पूर्वी भारत में बारिश जारी रहने के साथ ही असम और दिल्ली में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बन गयी है और पश्चिम बंगाल में इस दौरान छह लोगों की मौत हो गयी.

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. असम में जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से बाढ़ की स्थिति खराब हो गयी और ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है. लखीमपुर, धेमाजी, डिब्रूगढ़, जोरहट और सोनितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र तथा सहायक नदियों में पानी खतरे के निशान से उपर बह रहा है.

गुवाहाटी समेत अनेक स्थानों पर सड़क यातायात बाधित हुआ और रास्तों पर बाढ़ का पानी भर गया है.

बाढ़ के पानी से 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी ब्रह्मपुत्र के बढ़ते पानी से पशुओं के लिए दिक्कत पैदा हो गयी है. दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली में स्थिति खराब हो गयी है.

Advertisement

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से दो मीटर उपर पहुंचने के कगार पर है जिससे राजधानी के कई इलाकों के जलमग्न होने की आशंका है. यमुना नदी में बाढ़ का पानी बढ़ने से उत्तर रेलवे ने 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 36 के मार्ग बदल दिये गये हैं.

अरुणाचल प्रदेश में हालात थोड़े सुधरे हैं और राज्य की सभी नदियों में जलस्तर कम हुआ है. पंजाब और हरियणा के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने से तापमान सामान्य से कम हो गया. राजस्थान में भी बीकानेर समेत अनेक हिस्सों में बारिश हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement