पंजाब एवं हरियाणा में भारी वर्षा के कारण आयी बाढ़ में 15 लोग बह गये जबकि कुरूक्षेत्र के उधार सिंह गांव में सतलुज यमुना लिंक में ताजा दरार आ गयी है और आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गये.
पिछले दो दिनों में दो बच्चों सहित 15 लोगों ने बाढ़ प्रभावित कुरूक्षेत्र, अम्बाला, पटियाला और लुधियाना में अपनी जान गंवा दी. मारे गये लोगों में छह-छह पटियाला और अम्बाला, दो कुरूक्षेत्र और एक लुधियाना के हैं.
इस बीच सतलुज यमुना लिंक में कुरूक्षेत्र के उधार सिंह गांव में ताजा दरार पड़ गयी. इसके कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. अधिकारियों ने बताया कि जिले में तेज वर्षा शुरू हो गयी है जिससे स्थिति और बिगड़ने के आसार हैं.
पंजाब एवं हरियाणा के कुछ हिस्सों में सड़क एवं रेल यातायात सहित आम जनजीवन सामान्य पटरी पर लौटने लगा है. बाढ़ प्रभावित कुरूक्षेत्र, अम्बाला, पटियाला, लुधियाना और संगरूर में युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा और पंजाब के प्रभावित जिलों के गांवों में राहत एवं बचाव अभियानों में सेना द्वारा हेलीकाप्टरों की मदद ली जा रही है. इसके अलावा स्थिति को काबू करने के लिए राष्ट्रीय आपदा बचाव बल के कमी दिनरात काम कर रहे हैं.