देश के कई हिस्से भारी बारिश से प्रभावित हैं. पांच राज्य उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान बाढ़ से बेहाल हैं. जलप्रलय से कई लोगों की मौत हो गई तो कई घायल हैं, जबकि कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और न जाने कितने बेघर हैं.
पशुपतिनाथ मंदिर में घुसा पानी
मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. रीवा व सतना में लगभग सौ गांव बाढ़ की जद में हैं. प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शरण लेना पड़ी है. रीवा में बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं उज्जैन में भारी बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर है. घाट किनारे स्थित मंदिर बाढ़ में डूब गए हैं. मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्षा जनित हादसों में 15 मृतकों के प्रत्येक परिजन को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
Flood like situation and water logging, normal life affected in Ujjain(Madhya Pradesh) pic.twitter.com/s8T6a0qls3
— ANI (@ANI_news) August 21, 2016
पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर
उत्तराखंड में भी बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं. पौड़ी गढ़वाल में बादल फटने से कई घर तबाह हो गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार के पटना में 40 साल बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गंगा में उफान से रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया है. अपार्टमेंट के बाहर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. बिहार में गंगा, कोसी समेत आधा दर्जन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
बारां में बाढ़ से 5 की मौत
उत्तरप्रदेश में गंगा और यमुना नदी भी उफान पर हैं. 150 गांवों में पानी घुस गया है. वाराणसी और इलाहाबाद में घरों में घुसा पानी. इसके अलावा राजस्थान के बारां जिले में आज मूसलाधार बारिश होने से बाढ के हालात पैदा हो गए हैं. जिले के फूल बरोड़ा गांव में मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. बारां जिले के छबड़ा और छीपा बड़ोद में मूसलाधार बारिश से निचले स्थानों में पानी भर गया है और बरसाती नदियों और नालों में उफान आया हुआ है. जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.