scorecardresearch
 

बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की और संबद्ध अधिकारियों से शहर में निरंतर हो रही बारिश के मद्देनजर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को हटाने को कहा है.

Advertisement
X

चार दिनों से जारी पायलटों के आंदोलन को खत्म करने के लिए जेट एयरवेज के प्रबंधन एवं पायलटों के बीच सुलह की बातचीत से फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकलने से भी गतिरोध बरकरार रहा.  हालांकि सरकार को ‘48 घंटे के भीतर’ संकट का समाधान निकलने की उम्मीद है.

मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष नौ घंटे लंबी चली बातचीत बेनतीजा रही. सुलह के लिए शुरू हुई बातचीत में पायलटों और प्रबंधन के प्रतिनिधि आमने.सामने आए. पायलटों का यह आंदोलन मंगलवार को शुरू हुआ. पायलटों के यूनियन नेशनल एविएटर्स गिल्ड के अध्यक्ष गिरीश कौशिक के मुताबिक, आगे की बातचीत शनिवार मुंबई में दोबारा शुरू होगी जिसमें केवल दोनों के पक्ष मौजूद रहेंगे.

कौशिक ने कहा कि पायलट ‘फिलहाल’ काम पर नहीं लौटेंगे और आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि उन्हें शनिवार को समाधान निकलने की उम्मीद है. गतिरोध दूर करने के लिए दोनों पक्षों ने एक व्यापक बातचीत का मसौदा तैयार किया था. सूत्रों ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी तीखी बातचीत हुई. इस दौरान उन मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया जिनका कर्मचारियों पर व्यापक असर पड़ता है.

उधर, श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आंदोलन जल्द खत्म होने की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि ‘48 घंटे के भीतर’ समाधान निकाल लिया जाएगा. सुलह के लिए बातचीत में मुख्य श्रम आयुक्त एस.के. उपाध्याय के अलावा जेट की कार्यकारी निदेशक सरोज दत्ता, सीईओ हफीज अली और परिचालन प्रमुख कैप्टन मोहन भी मौजूद थे. पायलटों की यूनियन की ओर से कैप्टन सैम थामस और कैप्टन बलराम मौजूद थे. कौशिक ने कहा कि जेट प्रबंधन बख्रास्त किए गए चार पायलटों को बहाल करने को राजी हो गया है. लेकिन दत्ता ने कहा कि सबकुछ चर्चा के अधीन है.

Advertisement
Advertisement