अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर नबाम रेबिया ने आज तक से बातचीत में कहा कि राज्य में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सरकार का गठन किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि विधानसभा में इसी हफ्ते शक्ति परीक्षण कराया जाएगा.
रेबिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी भूमिका कभी विवादों में नहीं रही. ये बिल्कुल आधारहीन आरोप हैं. उन्होंने कहा, 'स्पीकर होने के नाते मैं सदन का मास्टर हूं.'
अरुणाचल विधानसभा में ताला लगा होने पर रेबिया ने कहा कि वहां ताला इसीलिए लगा हुआ है क्योंकि सदन को जलाने की रिपोर्ट्स आई थी. शंका जताई गई थी कि 300 लोग ने विधानसभा को जलाना चाहते हैं.
'तुकी कुर्सी छोड़ने को तैयार'
उधर कांग्रेस सांसद निनोंग इरिंग ने आज तक से बातचीत में बताया, 'मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात में कहा कि हमें कांग्रेस को बचाने की
जरूरत है. यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए चाहे हमें कलिखो पुल या किसी को भी मुख्यमंत्री बनाना पड़े. कांग्रेस से ऊपर कोई
नहीं है- न मैं और न नबाम तुकी . अगर कोई और मुख्यमंत्री बनता है तो तुकी जी अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार हैं.'
I am going to #Itanagar today. I will convene a meeting of council of ministers and Congress Legislature Party.#ArunachalPradesh@INCIndia
— Nabam Tuki (@NabamtukiCM) July 14, 2016