scorecardresearch
 

धोनी के धुरंधरों पर हुई फूलों की बरसात

भारत की ऐतिहासिक सौवीं जीत के बाद जब भारतीय टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम से अपने होटल पहुंची तो वहां उनका स्वागत होटल प्रबंधन ने फूलों की बारिश और तालियों की गड़गड़ाहट से किया.

Advertisement
X

भारत की ऐतिहासिक सौवीं जीत के बाद जब भारतीय टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम से अपने होटल पहुंची तो वहां उनका स्वागत होटल प्रबंधन ने फूलों की बारिश और तालियों की गड़गड़ाहट से किया.

टीम के सदस्यों ने हालांकि होटल में जीत का कोई खास जश्न नही मनाया क्योंकि उन्हें शुक्रवार को ही वापस जाना था. कानपुर के एकमात्र पांच सितारा होटल लैंडमार्क के जनरल मैनेजर विनय धीर ने बताया कि ग्रीन पार्क में एक पारी और 144 रन से मैच जीतने वाले धोनी के धुरंधरों का होटल में पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया. खिलाड़ियों के होटल की लॉबी में पहुंचते ही होटल के कर्मचारियों ने उनके उपर फूल बरसाये और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उनसे जब पूछा गया कि क्या टीम के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाने के लिये कोई खास केक या शैम्पेन तो नही मंगाई.

उन्होंने बताया कि नहीं अभी तक ऐसी कोई मांग भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से नही आई है. लगता है ऐसा इसलिये भी नही किया गया क्योंकि खिलाड़ियों को शुक्रवार को ही रवाना होना है और वे अपना सामान पैक करने की जल्दी में थे. मैनेजर ने बताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी शुक्रवार शाम को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जाएंगे, जहां से वे उड़ान भरेंगे.

लखनऊ से अपनी उड़ान पकड़ने वाले खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जहीर खान, वीरेन्द्र सहवाग, इशांत शर्मा, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, एस श्रीसंत, मुरली विजय, गौतम गंभीर तथा कोच गैरी कर्स्टन शामिल हैं. टीम के बाकी खिलाड़ी और अन्य स्टाफ शनिवार सुबह लखनऊ जायेगा जहां से उन्हें चार्टेड विमान से रवाना होना है. उन्होंने बताया कि भारत और श्रीलंका दोनों टीमों को 29 की सुबह चार्टेड विमान से मुंबई जाना था लेकिन चूंकि मैच एक दिन पहले ही समाप्त हो गया है इसलिये टीम इंडिया के सदस्य शुक्रवार को ही जा रहे हैं. श्रीलंका की टीम शनिवार सुबह लखनऊ जाएगी और वहां से वह रवाना होगी.

Advertisement
Advertisement