कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे राहुल गांधी ने कहा है कि वे चुनावों पर नहीं, बल्कि सोच पर फोकस करते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने अच्छा रिस्पांस दिया है.
जिम्मेदारियों पर ज्यादा ध्यान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि वे युवाओं के बीच काम करने आए हैं. उन्होंने युवाओं से राजनीति के क्षेत्र में आने का आह्वान भी किया. उन्होंने 'मिशन यूपी-2010' की अहमियत को स्वीकार करने के साथ कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों पर ही ज्यादा ध्यान लगाते हैं.
पायलट पर कोई दबाव नहीं डाला
यूपी के सीतापुर में अंधेरे में हेलिकॉप्टर लैंडिंग के सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्होंने इसके लिए पायलट पर कोई दबाव नहीं डाला था. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमों की कोई अनदेखी नहीं हुई.