scorecardresearch
 

विमान के शौचालय में मिला भ्रूण, ताइक्वांडो खिलाड़ी ने दिया था जन्म

चालक दल शौचालयों की नियमित जांच कर रहा था तभी उन्हें टॉयलेट पेपर में लिपटा भ्रूण मिला. उड़ान संख्या आई 5784 ने इंफाल से उड़ान भरी थी. विमान अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टी-3 टर्मिनल पर उतरा था.

Advertisement
X
एअर एशिया (फाइल)
एअर एशिया (फाइल)

Advertisement

गुवाहाटी से दिल्ली आए एअर एशिया के विमान के शौचालय में 6 महीने का एक भ्रूण मिला. यह भ्रूण जिस महिला का था वो कल एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया रवाना होने वाली थी.

भ्रूण की जानकारी मिलते ही पुलिस को यह जानकारी दी गई. पुलिस के अनुसार, विमान के चालक दल के सदस्यों ने जब इस बारे में शोर मचाया तब 19 वर्षीय एक ताइक्वांडो खिलाड़ी ने कहा कि इस भ्रूण को उसने ही जन्म दिया था.

एअर एशिया इंडिया ने कहा, 'विमान के एक शौचालय में नवजात भ्रूण मृत पाया गया.' महिला को कल दक्षिण कोरिया में आयोजित एक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना होना था और उसके साथ उसका कोच भी था.

चालक दल शौचालयों की नियमित जांच कर रहा था तभी उन्हें टॉयलेट पेपर में लिपटा भ्रूण मिला. उड़ान संख्या आई 5784 ने इंफाल से उड़ान भरी थी. विमान अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टी-3 टर्मिनल पर उतरा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गुवाहाटी से विमान में सवार हुई महिला ने 'समय पूर्व मृत भ्रूण' को जन्म दिया. पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि महिला को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है.

उसके कोच ने पुलिस को बताया कि उन्हें न तो खिलाड़ी के गर्भवती होने के बारे में जानकारी थी और न ही उसने उड़ान यात्रा दस्तावेजों में इसका कोई जिक्र किया था.

पुलिस ने कहा कि संदेह है कि भ्रूण पांच से छह महीने का था यद्यपि सही उम्र का पता जांच से चलेगा. एअर एशिया ने कहा कि विमान में सवार सभी महिला यात्रियों से पूछताछ के बाद महिला की पहचान की गई. एअरलाइंस ने कहा कि डीजीसीए को मामले की जानकारी दे दी गई है.

Advertisement
Advertisement