scorecardresearch
 

कोहरे से उड़ानों के आवागामन पर असर

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी हवाई यातायात प्रभावित हुआ और 50 से अधिक उड़ानों के कार्यक्रम पर असर पड़ा.

Advertisement
X

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से आज लगातार दूसरे दिन भी हवाई यातायात प्रभावित हुआ और 50 से अधिक उड़ानों के कार्यक्रम पर असर पड़ा. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 29 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देर हुई जबकि छह उड़ानों को जयपुर, अहमदाबाद जैसे शहरों में भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर कोहरा छाये रहने की वजह से पांच घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया. वहीं, कल घने कोहरे की वजह से लगभग 100 उड़ानें बुरी तरह से प्रभावित हो गई.

गौरतलब है कि बीती रात हवाई अड्डे पर जैसे जैसे कोहरा छाने लगा, वहां की दृश्यता कम हो गई. सामान्य दृश्यता घटकर शून्य हो गई, जबकि हवाई पट्टी की दृश्यता 50 से 100 मीटर के बीच रही. इस वजह से हवाई अड्डे के अधिकारियों को उड़ानों के लिये कम दृश्यता की प्रक्रिया को लागू करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement